रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत पोचरा में तेलियातू चौक के निकट बुधवार को बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान पोचरा निवासी अंकित करमाली के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क पर अंकित करमाली पल्सर बाइक पर बरकाकाना की ओर से अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान तेलियातू चौक के निकट रामगढ़ से बरकाकाना की ओर आते ऑटो (जेएच 02 एसी 4178) से बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई।
दुर्घटना में अंकित करमाली के चेहरे और और पैर में गंभीर चोट लगी है। जबकि ऑटो में बैठे सवारियों को भी मामूली चोट आई। मामले की सूचना पर पहुंची बरकाकाना पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भिजवाया। वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर ओपी ले आई।
