बरकाकाना स्टेशन का भी लिया जायजा, दिए दिशा-निर्देश
रामगढ़: पूर्व मध्य रेलवे की प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु दुबे ने गुरुवार को बरकाकाना और भुरकुंडा रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने बरकाकाना स्टेशन का भी जायजा लिया। दौरे के क्रम में उन्होंने ओल्ड सिक लाइन बरकाकाना गुड्स शेड और भुरकुंडा गुड्स शेड का निरीक्षण करते हुए लोडिंग प्वाइंट पर यातायात और परिचालन की सुविधाओं का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने रेलवे अधिकारियों को माल लदान में निरंतरता बनाए रखने, निगरानी तंत्र मजबूत रखने, सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने और माल परिवहन की दक्षता बढ़ाने हेतु दिशा-निर्देश दिए।
वहीं बरकाकाना स्टेशन का अवलोकन करते हुए प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कई जानकारियां लीं और यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित रेल मंडल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
