युवा प्रतिभाओं को निखारना सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य : उमेश प्रसाद 

हजारीबाग: सांसद खेल महोत्सव के तहत शहर के कर्जन मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।  सांसद सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर जिला आर्चरी संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के कुल 130 प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रतियोगिता प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, विशिष्ट अतिथि सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, जिला सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, तीरंदाजी कोच मनोज कुमार और रूपम कुमार की उपस्थिति में महोत्सव का विधिवत उद्घाटन तीरंदाजी के साथ किया गया।

अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश प्रसाद मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि करजन मैदान में आयोजित यह भव्य खेल समारोह न केवल युवा खिलाड़ियों को अवसर देता है, बल्कि उनमें अनुशासन, धैर्य और लक्ष्य-साधना जैसे गुणों को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की से बढ़ती भागीदारी यह साबित करती है कि हजारीबाग खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है।

सांसद खेल महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और रैंकिंग राउंड संचालित हुआ, जबकि दूसरे दिन शनिवार होगा एलिमिनेशन राउंड, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के साथ समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के पहले दिन बड़ी संख्या दर्शक कर्जन मैदान में अत्यंत उत्साह के साथ उपस्थित रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!