रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली।
वहीं उपायुक्त ने सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और धान अधिप्राप्ति के उपरांत राशि का भुगतान ससमय सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त नै खरीफ विपणन 2025-26 धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत पैक्स के चयन से संबंधित कई दिशा निर्देश भी दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल,उपसमाहर्ता कुमारी गीतांजलि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे।
