रामगढ़: महाविद्यालय रामगढ़ में शनिवार को वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. रणविजय सिंह देव को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ. रणविजय सिंह देव को उपहार भेंट कर सभी ने उनके सुखमय जीवन की कामना की। वहीं शिक्षकों ने उनसे जुड़ी स्मृतियों को सबसे साझा किया।
वहीं कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रत्ना पांडेय ने कहा कि डॉ. रणविजय सिंह देव के महाविद्यालय में योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक पड़ाव है। जिससे सभी को गुजरना पड़ता है।
मौके पर प्रोफेसर विजेता तिग्गा, आरके उपाध्याय शालिनी प्रकाश, नीतू मिंज, असीम खालको, रामाज्ञा सिंह, रोज उरांव, अनामिका, मालिनी, साजिद हुसैन, मोहित जैन, गोपाल कुमार, प्रेम महतो, दामोदर महतो, योगेंद्र राम, वीरेंद्र उरांव, विष्णु उरांव, सुरेश महतो, सरयू महतो, शिवानंद, लखी राम, उस्मानुद्दीन, गौरव प्रधान, सुमंत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।
