उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में शनिवार को अंग्रेजी विभाग के कोर्डिनेटर बी.सी. बेहरा के मार्गदर्शन में स्पीच और ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया। अवसर पर कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए ‘स्पीच कंपटीशन’ (भाषण प्रतियोगिता) आयोजित की गई। जबक कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने ‘ग्रुप डिस्कशन’ (सामूहिक चर्चा) में भाग लिया।
मौके पर स्कूल प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के संवाद कौशल को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में कारगर होते हैं। जो कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। मौके पर सहायक शिक्षक एसबी सिंह, एनके वत्स, पुष्पांजलि प्रधान, रश्मि तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
