केंद्र सरकार ने राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र आगामी एक दिसंबर से आरंभ होगा और 19 दिसंबर तक चलेगा। इन 19 दिनों की अवधि में सत्र कुल 15 दिनों का होगा। शीतकालीन सत्र से रविवार को संसद भवन परिसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसका संचालन संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने किया। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सूचना एवं प्रसारण प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरूगन समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के 50 नेता शामिल रहे।
बैठक की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी नेताओं के स्वागत के साथ की। वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शीतकालीन सत्र की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विधायी के लिए अस्थाई रूप से 14 विषयों की पहचान की गई है। सरकार दोनों सदनों में किसी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी चर्चा के लिए तैयार है। आगे बैठक में विभिन्न राजनैतिक के नेता ने आगामी शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए सरकार को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
Image courtesy Social media
