रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिला छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला कल्याण पदाधिकारी सिदार्थ शंकर चौधरी के द्वारा बताया गया की पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 24880 छात्र-छात्राओं ने ई कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण किया है। वहीं आईएनओ द्वारा 23984 छात्र-छात्राओं के आवेदनों को सत्यापित किया गया है। पूर्व में 4676 बच्चों को छात्रवृत्ति हेतु अनुमोदन दिया जा चुका है। वर्तमान में पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत अध्यनरत 15505 विद्यार्थियों को अनुमोदन दिया जाना है। वहीं राज्य के बाहर अध्यनरत 63 छात्र-छात्राओं को अनुमोदन दिया जाना है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के क्रम में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने हेतु आवेदनों को स्वीकृति देने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला कोषागार पदाधिकारी, एडीईओ मनीष चहार सहित अन्य उपस्थित थे।
