उरीमारी (हजारीबाग): विश्व एड्स दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 11वीं के छात्र-छात्राओं ने एड्स के कारण, बचाव और इससे पीड़ित लोगों के प्रति सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने पर केंद्रित नाटक का मंचन किया। नाटक में दर्शाया गया कि एड्स के संबंधित सभी जानकारी और सजगता से ही बचाव संभव है। नाटक का आयोजन शिक्षक वसीम रजा, आरके सिंह और राज कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
अवसर पर प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का बोध भी कराते हैं, जो एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इशानिका हर्षिता, अपेक्षा गुप्ता, अन्वेशा आनंद, दिया, आरजू परवीन, सबा परवीन, पूर्वी गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, अमृता, पृथ्वीराज, राजदीप, निशांत और सत्यम ने योगदान दिया।
