रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सोमवार को सेवानिवृत्त हुए 14 शिक्षकों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इसके साथ ही सेवानिवृत्ति के दिन ही रिटायरमेंट बेनिफिट से जुड़े सभी लाभ दिए गए। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों में विजय कुमार प्रजापति, सिसिलिया कुजूर, गायत्री कुमारी, सुष्मिता, दया कुमारी, सुसारी टोपनो, मोसरत जहां, मंजुला कच्छप, सुमिता कुमारी, सुग्रीव कुमार, सबीना किसपोट्टा, ललिता तिर्की, एडित लकड़ा और कुसुम कुमारी शामिल थे।
उपायुक्त ने सेवानिवृत शिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आज सेवानिवृत्ति के ही दिन रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा लाभ दिया जा रहा है, यह बहुत बड़ी बात है। इसके साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सुखमय और स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। वहीं उपायुक्त ने कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को विशेष धन्यवाद दिया। अवसर पर उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज सहित अन्य उपस्थित थे।
