भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी ने कार्य किया प्रारंभ, माइंस के कर्मियों में हर्ष 

रामगढ़: सीसीएल भुरकुंडा परियोजना की बलकुदरा खुली खदान में बीते पांच नवंबर से बंद कोयला खनन कार्य को मंगलवार को पुनः चालू कर दिया गया। अवसर पर परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी ने विधिवत नारियल फोड़ कर खनन कार्य प्रारंभ किया। काम पुनः चालू होने से माइंस में कार्यरत कर्मियों में हर्ष का माहौल है।

बताया जाता है कि बीते पांच नवंबर को दूसरी पाली के प्रोडक्शन के बाद से आउटसोर्सिंग कंपनी पीएसएमई ने अंदरूनी मामलों की वजह से खनन काम बंद कर दिया था। वहीं काम पुनः चालू कराने को लेकर सीसीएल प्रबंधन ने कंपनी को नोटिस भी जारी किया था और खनन कार्य पुनः चालू कराने के प्रयास में जुटी हुई थी। इधर, मंगलवार को आउटसोर्सिंग कंपनी पुनः खनन कार्य में जुट गई है। बतातें चलें कि अप्रैल माह तक माइंस का संचालन होना है और तकरीबन ढाई से तीन लाख टन कोयले का उत्पादन किया जाना है। 

मौके पर परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी, मैनेजर राजेश कुमार सिंह, अविनाश चंद्रा, सेफ्टी ऑफिसर पंकज कुमार सिंह, भुरकुंडा सर्वे ऑफिसर धीरेंद्र कुमार, बीएमएस महामंत्री शशि भूषण सिंह , कोलफील्ड मजदूरी यूनियन शाखा सचिव पप्पू सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, नौशाद आलम, ओम प्रकाश, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, सुभाष तिवारी, अफजल हुसैन, एसएन राजकुमार, गणेश, नन्हू महतो, मुन्ना मुंडा, शनिचरवा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!