रामगढ़: सामाजिक संस्था नवभारत निर्माण संघ के सौजन्य से सोमवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 लोगों के आंखों की जांच की गई। जिनमें आठ लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जबकि अन्य लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दिए गए। नेत्र जांच डॉ. राजेंद्र प्रसाद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।  संस्था की ओर से बताया गया कि जिन लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए हैं। उनका नि:शुल्क ऑपरेशन रामगढ़ के ललिता नेत्रालय में कराया जाएगा।

मौके पर मुखिया अजय पासवान, शिव दयाल सिंह, मनीष कुमार सिन्हा, करण रवि सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!