रामगढ़: सौंदा डी पंचायत में गुरूजी पुस्तकालय की स्थापना को लेकर पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया उपेंद्र शर्मा और संचालन पंचायत सचिव खुशबू रानी ने किया। ग्राम सभा में बताया गया कि पंचायत सचिवालय में गुरूजी पुस्तकालय की स्थापना डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट मद से किया जाएगा। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से योजना को पारित किया गया है। बताते चलें कि उप विकास आयुक्त रामगढ़ के द्वारा पत्र जारी कर पतरातू प्रखंड के 42 पंचायतों में गुरूजी पुस्तकालय की स्थापना हेतू डीएमएफटी मद से भवनों के जीर्णोद्धार और मरम्मती योजना के लिए ग्राम सभा से अनुमोदन का निर्देश जारी किया गया है। 

ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि डब्लू पाण्डेय, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरविंद ओझा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार, पंचायत स्वयंसेवक संतोष रजक, समाजसेवी मंटु छाबड़ा सहित कई ग्रामीण शामिल हुए।

By Admin

error: Content is protected !!