जिला और प्रखंड स्तर पर स्टेडियम के लिए भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं सीओ : उपायुक्त 

रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में रामगढ़ जिले में पर्यटन विकास एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जिला खेल कार्यालय की पूर्व की बैठक में दिए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विभागीय स्तर से जिला एवं प्रखंड स्तर पर इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम निर्माण किए जाने की जानकारी सभी को दी। जिस पर उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से समन्वय कर जल्द से जल्द भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

पर्यटन विकास की दिशा में जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त  ने पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की एवं उन्हें जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जिला व प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम निर्मित करने, सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखरा निर्माण करने को लेकर भी चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!