रामगढ़: पुलिस ने बीते सात दिसंबर को रामगढ़ थाना अंतर्गत जेल रोड निवासी मनोज कुमार साव के घर से 12 लाख नकद और गहनों की चोरी के मामले का उद्भेदन किया है। चोरी के आरोप में जेल रोड, बिरसा चौक निवासी सन्नी करमाली उर्फ सन्नी लोहरा (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अनुसंधान के क्रम में आरोपित के पास से चोरी के 4 लाख 12 हजार 350 रुपये, सोने की कान बाली 4 पीस, सोने का झुमका एक जोड़ी, सोना का मांगटीका एक पीस, सोना का नथिया एक पीस, चांदी का लॉकेट दो पीस, चांदी का चैन एक पीस, चांदी की बिछिया दो जोड़ी और पोको कम्पनी का एक मोबाईल बरामद किया गया है।
इस संबंध में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामगढ़ नवीन प्रकाश पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन्त कुमार राय, अनिल कुमार, रामगढ़ सदलबल शामिल थे।
