रामगढ़: पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में शनिवार को  कर्मियों के बीच चार लेबर कोड कानून को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी हजारीबाग रामकृष्ण भुइयां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान कर्मियों और श्रमिकों को नये श्रम कानून की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही उनके अधिकारों और दायित्वों से उन्हें अवगत कराया गया। 

अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामकृष्ण भुइयां ने नये लेबर कोड के विभिन्न प्रावधानों, उनके प्रभावों तथा व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नए श्रम कानून किस प्रकार श्रमिकों के हितों की रक्षा करते हैं और कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और सुगम बनाने में सहायक हैं। इस दौरान उन्होंने कर्मियों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया। 

अवसर पर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) मनीष खेतरपाल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस) ओ.पी. सोलंकी (जीएम मेंटेनेंस), सुरक्षा अधिकारी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!