किसानों को धान की बिक्री होगी सुविधा, मिलेगा एमएसपी का लाभ : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में आधा दर्जन धान अधिप्राप्ति केंद्र (पैक्स) का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने सदर प्रखंड के ग्राम सिलवार, ग्राम मेरु, ग्राम मोराँगी, कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पसई और ग्राम नवाडीह और दारू प्रखंड के ग्राम बासोबार में पहुंचकर केंद्रों का शुभारंभ किया और स्थानीय किसानों और संचालकों को शुभकामनाएं दीं।
अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि इन धान क्रय केंद्रों के शुरू होने से किसानों को अपनी उपज बेचने में सहजता, पारदर्शिता और समयबद्ध व्यवस्था प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ बिना किसी बिचौलिये और बिना किसी विलंब के सीधे प्राप्त हो। यह कदम किसानों की आर्थिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
विधायक ने बताया कि कृषि व्यवस्था को मज़बूत करना और किसानों को उनके अधिकारों का समुचित लाभ दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ने से न केवल किसानों का समय और श्रम बचेगा, बल्कि उन्हें अपने गांव के नजदीक ही उपज बेचने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य कौलेश्वर रजक, प्रमेश्वर यादव, बिरजू रवि, राजेश साव, राजेन्द्र मेहता, सिलवार मुखिया रूपमणि देवी, उप मुखिया सिन्टू कुमारी, किशोरी मेहता, इन्द्रदेव मेहता, मेरू मुखिया सीमा सिंह, उप मुखिया मनोज कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य लालू यादव, सुरेश वर्मा पैक्स अध्यक्ष सीताराम महतो, भाजपा वरिष्ट नेता अनेश्वर प्रसाद,अर्जुन प्रसाद, टुनू पांडे, मनोहर मेहता, राजेश मेहता, राजू प्रसाद, अमृत पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
