रामगढ़: झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने मंगलवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस क्रम में समिति द्वारा रामगढ़ परिसदन भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेश पासवान ने की। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अनागत प्रश्नों को गंभीरता एवं सावधानीपूर्वक पढ़ें तथा समिति को लिखित रूप में सटीक, तथ्यपरक एवं अद्यतन उत्तर उपलब्ध कराएं। मौके पर विभागवार अनागत प्रश्नों की समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

समीक्षा के क्रम में समिति द्वारा स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, सड़क निर्माण, जल संसाधन, विद्युत, पंचायती राज, पर्यटन, भूमि संरक्षण, विशेष प्रमंडल सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली गई। सभी संबंधित विभागों से कार्य प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। समिति के अध्यक्ष ने सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, तत्परता एवं जवाबदेही बरतने पर विशेष बल दिया गया, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे।

मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त आशिष अग्रवाल, अपर समाहर्ता गीतांजली कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक, जिला शिक्षा पदाधिकारी  कुमारी नीलम समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे‌।

By Admin

error: Content is protected !!