रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत सेंट्रल सौंदा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए स्वेटर का वितरण किया गया। मुखिया तिलेश्वर साव ने बच्चों को स्वेटर प्रदान किया। अवसर पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे-छोटे बच्चे आते हैं। इन दिनों ठंड काफी बढ़ गई है। ऐसे में सरकार ने स्वेटर उपलब्ध कराया है। जिससे बच्चों को काफी राहत मिलेगी।
मौके पर वार्ड सदस्य पूनम देवी, चांदनी कुमारी, विद्यानंद सिंह, मालती खेस, मंजू प्रेमलता, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, सारो देवी, आशा देवी, शंकर पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।
