लातेहार: प्रतिबंध उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर कुमार यादव ने शुक्रवार को हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण नीति “नई दिशा” कार्यक्रम के तहत एसपी कार्यालय में एसपी कुमार गौरव ने आलोक यादव के मुख्यधारा में लौटने पर बुके और शॉल देकर स्वागत किया। अवसर पर एसएसबी 32 बटालियन और सीआरपीएफ 11 बटालियन के समादेष्टा मौजूद रहे।

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि आलोक यादव वर्तमान में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सदस्य था। इससे पूर्व वह जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का सदस्य रह चुका। उसपर लातेहार, चतरा और रांची जिला में 35 मामले दर्ज हैं और वह एक लाख का इनामी है। आलोक यादव ने देशी राइफल और कारतूस के साथ आत्मसमर्पण किया है।

एसपी ने कहा कि पुलिस उग्रवाद को समाप्त करने के प्रयास में जुटी हुई है। सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर उग्रवादी मुख्यधारा में लौट रहे हैं। इस वर्ष अबतक 23 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। अन्य बचे हुए उग्रवादी भी सरेंडर करें अन्यथा कार्रवाई और तेज की जाएगी।

By Admin

error: Content is protected !!