रांची: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, मोबाइल समेत यामाहा बाइक जब्त किया गया है। पकड़ा गया उग्रवादी सलमान खान संगठन के आदिल अंसारी उर्फ देवा जी के दस्ते का सदस्य बताया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 दिसंबर को चतरा जिले के सीमावर्ती खलारी में लेवी की मंशा से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। कांड के उद्भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही थी।

इस क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की टीएसपीसी सीमांत जोन पिपवार-खलारी-बुढ़मू के सब जोनल कमांडर देवा जी के दस्ता के सक्रिय सदस्य मोटरसाईकिल से कोयला कारोबारियों एवं ईट भट्ठा मालिकों से लेवी लेने के लिए धमधमिया क्षेत्र में आने वाले हैं। सूचना पर छापामारी दल द्वारा धमधमिया के जंगली क्षेत्र में अभियान चलाकर एक उग्रवादी को लोडेड देशी कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकी दो अन्य उग्रवादी घने जंगल और अंधेरा का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार उग्रवादी सलमान खान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि तीनों आदिल अंसारी उर्फ देवा जी के कहने पर क्षेत्र के ठिकेदारों, कोयला कारोबारियों एवं ईट भट्ठा मालिकों से रंगदारी लेने आए थे। इधर, पुलिस फरार उग्रवादियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

By Admin

error: Content is protected !!