क्षेत्र में चल रही फैक्ट्रियों का किया औचक निरीक्षण, प्रदूषण पर कार्रवाई की बात कही 

रामगढ़: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने पतरातू औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में समिति के सभापति उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में समिति सदस्यों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित गुप्ता टायर इंडस्ट्रीज एवं एवरग्रीन टायर प्लांट और ओसामा मिल्क प्लांट और पाली हिल्स बेवरीज का औचक निरीक्षण  किया। 

गुप्ता और एवरग्रीन इंडस्ट्रियल टायर फैक्ट्री में बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के काम करते मजदूरों को देख सभापति भड़क उठे। उनके पास सुरक्षा हेलमेट, सेफ्टी ग्लव्स, फेस शिल्ड, सेफ्टी गोगल्स, सेफ्टी शूज, मास्क इयर प्लग, इयरमफ, उच्च स्तरीय जैकेट का अभाव देखा गया। इस दौरान विधायक बड़कागांव रोशन लाल चौधरी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सभापति को इस फैक्ट्री से उत्सर्जित किए जा रहे गैस से पर्यावरण पर पड़ते प्रभाव से अवगत कराया। समिति ने पाया कि गुप्ता टायर इंडस्ट्री प्रबंधन द्वारा गेट पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।

वहीं ओसम मिल्क प्लांट और पाली हिल बेवरेज के निरीक्षण के दौरान समिति ने पाया कि प्लांट से निकलने वाले केमिकल युक्त दूषित पानी सीधे पास की नदी में बहाया जा रहा है। सभापति को बताया गया कि पूर्व में इस नदी का पानी ग्रामीणों के नहाने धोने एवं जानवरों के पानी पीने के काम आता था। लेकिन प्लांटों का दूषित पानी बिना फिल्टर नदी में बहाने से पानी आम लोगों के लिए किसी भी काम का नहीं रह गया है। इस पर सभापति महोदय उदय सिंह और विधायक रोशन लाल चौधरी ने गहरी आपत्ति जताई।

इस दौरान विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि पतरातु प्रर्यटन के लिए विश्व पटल पर सुप्रसिद्ध है। लेकिन गुप्ता इंडस्ट्रियल टायर फैक्ट्री और एवरग्रीन टायर फैक्ट्री के प्रदूषण से सारा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति नीति-नियमों को दरकिनार कर चलाई जा रही इन फैक्ट्रियों का संचालन बंद कराएगी। 

मौके पर सीओ पतरातु मनोज चौरसिया, आरओ शिव शंकर कुमार, अपर सचिव विधानसभा समिति मिथिलेश कुमार, कटिया मुखिया किशोर महतो, पूर्व मुखिया विरेन्द्र झा और विधानसभा समिति के गणमान्य लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!