बिना दवा के उपचार से दर्दों से मुक्ति के प्रभावी तरीकों की दी गई जानकारी
हजारीबाग: विधानसभा क्षेत्र के सिंघानी स्थिति सनूतन नगर में आरोग्य पीठ अंतर्गत अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी के दो दिवसीय उपचार सह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर बिना दवा के उपचार पद्धतियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के दर्दों से मुक्ति पाने के प्रभावी तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में न्यूरोथैरेपी के वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसे जनस्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्वयं भी न्यूरोथैरेपी उपचार करवाया तथा इसके सकारात्मक अनुभव साझा करते हुए कहा कि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियाँ आज के समय में आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही हैं, विशेषकर जब उपचार बिना दवा के संभव हो।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस सराहनीय पहल के लिए आयोजक डॉ. उज्जवल कुमार सिन्हा, सीनियर न्यूरोथैरेपिस्ट, आरोग्य पीठ हजारीबाग को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को सुरक्षित व प्रभावी उपचार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
