विधायक आवास में भागवत कथा का आयोजन, उमड़े श्रद्धालु

रामगढ़: बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के पतरातू स्थित आवासीय कार्यालय के प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन किया गया। विधायक रोशन लाल चौधरी और उनकी धर्मपत्नी डॉ. रेखा चौधरी की अगुवाई में कटिया पंच मंदिर प्रांगण से श्रीमद् भागवत आसन पूजन कर कलशों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो हनुमानगढ़ी पंचायत होते हुए मुख्य मार्ग मेन रोड पतरातु से होते हुए भागवत कथा स्थल पर पूर्ण की गई। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया।

शोभायात्रा के आयोजन स्थल पहुंचने पर कलाकारों के द्वारा मनमोहक राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई।  वहीं विधायक रोशन लाल चौधरी, उनकी धर्मपत्नी रेखा चौधरी और पुत्र ऋतिक चौधरी सहित परिवार जनों के द्वारा गणपति समेत आदि देवी देवताओं का आह्वान कर विधिवत श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया गया। पंडित आचार्य सत्येन्द्र दुबे के मार्गदर्शन में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

शोभा यात्रा में जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी, प्रमुख रूप से पूर्व जिला पार्षद मनोज राम, जिला पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति, भुरकुंडा मंडल सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह, हरि रत्नम साहू, राजेश पटेल मुन्ना सिंह, योगेश दांगी, चंदन कुमार, राहुल रंजन, बड़काकाना मंडल अध्यक्ष नूतन महतो, अरविंद कुमार, अनुप कुमार सिंह, व्यास पांडे, जुगल नायक, देवेन्द्र सिंह, आशीष शर्मा, त्रिलोकी कुमार, कुश श्रीवास्तव, सत्यम पांडे, बसंत नारायण महतो, गणेश करमाली, अविनाश उपाध्याय, अरुण कुमार, सतीश मोहन मिश्रा, शिवम कुमार पांडेय, किशोर कुमार, अमित कुमार, अंकित सिंह, नेहा सिंह, सावित्री देवी, रूपा देवी, डाॅली देवी, अंजू ठाकुर , पूजा कुमारी, ललिता देवी समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

By Admin

error: Content is protected !!