रांची: पिठौरिया थाना अंतर्गत चंदवे गांव में चतुर मोड़ के निकट रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदवे बगीचा टोला निवासी रसीद अंसारी पिता गफ्फार अंसारी के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार रसीद अंसारी साइकिल पर चुट्टू से अपने घर चंदवे बगीचा टोला लौट रहे थे। इस क्रम में चतुर मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में लेते हुए भाग निकला। ग्रामीण ट्रक अथवा हाइवा द्वारा दुर्घटना होने की संभावना जता रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को सड़क जाम कर दिया। काफी देर बाद पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप और मुआवजा के आश्वासन पर जाम हटा लिया गया।
