रामगढ़: अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर में सोमवार को क्रिसमस उत्सव उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। समारोह में कक्षा नर्सरी से 2 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा जीवंत और आकर्षक गतिविधियों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोर्डिनेटर सुधीर मिश्रा शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी और एलकेजी के छात्रों द्वारा नृत्य और नाटक के साथ हुई। वहीं कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा दो के विद्यार्थियों ने भी रंग-बिरंगे परिधानों में समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अवसर पर सुधीर मिश्रा ने क्रिसमस पर अपने बहुमूल्य विचार और जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कल्पना और धन्यवाद ज्ञापन रूबी कुमारी ने किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रिंसिपल निशिकांत कर और अकादमिक प्रमुख मौसमी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
