| 76 मरीजों की हुई जांच, निशुल्क दवा का हुआ वितरण |
स्वस्थ्य शरीर के लिए स्वस्थ्य जीवनशैली है जरूरी : ओपी प्रभारी
रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन में मंगलवार को ‘द होप हॉस्पिटल’ के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने विधिवत फीता काट कर किया। इसके उपरांत मुखिया अजय पासवान ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। अवसर पर ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए स्वस्थ्य जीवनशैली जरूरी है स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। सही सलाह और समय पर इलाज से बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है।
शिविर में भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान की देखरेख में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशु मल्होत्रा और जनरल फिजीशियन डॉ. एस. देव ने कुल 76 मरीजों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिए। साथ ही बीपी और शुगर की जांच और निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। मुखिया अजय पासवान ने बताया कि पंचायत सहित क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए शिविर लगाया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को अनुभवी चिकित्सकों की सलाह आसानी से उपलब्ध हो सके।
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशु मल्होत्रा ने बताया कि द होप हॉस्पिटल की ओर से सामाजिक दायित्व निभाते हुए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। कहा कि द होप हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से भी उपचार पुनः शुरू किया गया है। साथ ही डायलिसिस, सिटी स्कैन, ब्लड बैंक की सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं डॉ. एस. देव ने सलाह देते हुए कहा कि बढ़ती ठंड से बचाव जरूरी है। विशेषकर श्वांस संबंधित रोग से ग्रस्त लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
शिविर के सफल आयोजन में अस्पताल के स्टाफ रंजीत कुमार, शिवम दूबे, मोनिका, सुमन और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव दिनेश ओझा ने योगदान दिया। मौके पर पंचायत सचिव सावित्री कुमारी, चमन लाल, अशोक सिंह चौहान, सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, महेंद्र सिंह, ज्योति सिंह, विजय कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक मिश्रा, फ़िरदौस आलम,अमन कुमार, भोला कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
