संदिग्ध गतिविधियों की अविलंब दें सूचना, पुलिस सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध : उपेंद्र कुमार
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी परिसर में गुरुवार को प्रभारी उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के व्यवसायियों की बैठक हुई। हालांकि पिछली कई बैठकों की तरह इस बार भी इक्का-दुक्का व्यवसायी ही शामिल हुए, जबकि क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर चर्चा की गई। साथ ही लोगों से सुझाव भी लिए गए।
बैठक के दौरान ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। इसके अलावा ओपी क्षेत्र को सात भागों में बांटा गया है और हर बीट पर ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक अथवा सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किये जा रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधियों की सूचना अविलंब पुलिस को दे। साथ ही क्षेत्र में निवास कर रहे नये और अंजान व्यक्तियों की सूचना देकर पुलिस वेरीफिकेशन कराने में भी सहयोग करें।
वहीं उन्होंने कहा कि सक्षम दुकानदार सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं। जिससे दुकान-प्रतिष्ठान के साथ ही सड़क की गतिविधियां भी कैद हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और हर संभव कार्य कर रही है। जनता को भी सचेत रहकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए। कहा कि समय पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने से अपराध की रोकथाम और अपराधियों को गिरफ्तारी करने में काफी मदद मिल सकती है।
बैठक में योगेश दांगी, दशरथ सिंह, डब्लू पांडेय, रविंद्र पासवान, आजाद भुइंया डब्लू सिंह, धीरा सिंह, मुस्लिम अंसारी, कमलेश भारती, बारीक अंसारी, चमन लाल, फ़िरदौस आलम सहित अन्य उपस्थित थे।
क्षेत्र के सात बीट पर इन पुलिसकर्मियों को मिली जिम्मेदारी
• सौंदा ‘डी’ और सौंदा बस्ती पंचायत में पुलिस अवर निरीक्षक मंटू कुमार शर्मा
• रिवर साइड, इमलीगाछ, चीप हाउस, बुध बाजार दुंदुवा में पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार
• भुरकुंडा, जवाहर नगर और हुड़ूमगढ़ा में पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार
• सुंदरनगर और पटेलनगर में सहायक अवर निरीक्षक दीनानाथ केशरी
• सयाल उत्तरी और सयाल दक्षिणी में पुलिस अवर निरीक्षक दिलेश्वर मेहता
• सयाल केके, केके कोलियरी, पोड़ा और टिपला साइडिंग में सहायक अवर निरीक्षक बालेश्वर गंझू
• सेंट्रल सौंदा और सीसीएल सौंदा में सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार मुंडा
