रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू-हेंदेगीर सड़क पर शनिवार की सुबह पालू जंगल मोड़ के निकट स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार सीसीएल कर्मी महावीर नायक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भदानीनगर ओपी क्षेत्र के लपंगा निवासी सीसीएल कर्मी महावीर नायक (45 वर्ष) अपने पुत्र प्रिंस कुमार नायक (17 वर्ष) के साथ होंडा साइन बाइक (JH 01 GB 1319)  पर ड्यूटी करने खलारी जा रहे थे। इस क्रम में जंगल मोड़ पर विपरीत दिशा से आते तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ( JH 01 EM 5356) से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे में महावीर नायक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र प्रिंस कुमार नायक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं टक्कर के बाद अंतियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क के किनारे पलट गया। हालांकि चालक बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रिंस कुमार नायक को एंबुलेंस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वहीं महावीर नायक के शव को पतरातू पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By Admin

error: Content is protected !!