रामगढ़: झारखंड के 24 जिलों की साइकिल यात्रा पर निकला रामगढ़ का युवा अभिषेक कुशवाहा 48वें दिन रविवार को पतरातू प्रखंड के चिकोर गांव पहुंचे। जहां शिवनगर के राम भक्त युवा संगठन ने गर्मजोशी से अभिषेक का स्वागत किया। साथ ही गांव में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। इससे पूर्व मतकमा चौक पर भी युवाओं ने फूल मालाओं से अभिषेक कुशवाहा का स्वागत किया गया। 
रामगढ़ जिले के नवाडीह, चैनपुर निवासी अभिषेक कुशवाहा ने बताया कि बेरोजगारी और पलायन पर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने और अपने झारखंड राज्य को एक्सप्लोर करने के लिए राज्य भ्रमण पर निकले हैं। आज 48वें दिन रांची से ओरमांझी होते हुए पतरातू प्रखंड के चिकोर गांव आना हुआ है। अभिषेक ने बताया कि रामगढ़ कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।
स्वागत करनेवालों में संगठन के अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव सूरज कुमार, उपाध्यक्ष रॉकी कुमार, साहिल कुमार, प्रांजल कुमार, सत्येंद्र कुमार, सागर कुमार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, युवराज कुशवाहा, रोशन कुमार, राजू कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य शामिल थे।
