रामगढ़: बड़कागांव विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन सोमवार को विधायक रोशन लाल चौधरी के पतरातू स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता और संचालन जिला पार्षद सह पूर्व मंडल अध्यक्ष पतरातु राजाराम प्रजापति ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री सरोज सिंह और विशिष्ट अतिथि सह बीजेपी झारखंड के उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता राकेश प्रसाद ने सम्मेलन को संबोधित कते हुए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी उपल्बधियों को विस्तारपूर्वक बताया।

अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी विधायक रोशन लाल चौधरी ने अटल स्मृति सम्मेलन को संबोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंन कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे युग पुरुष थे जिन्होंने राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखते हुए लोकतंत्र के आदर्शों को नई ऊंचाइयां दीं।  सादगी, सुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रतिबिंब अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चतुर्भुज योजना और सर्व शिक्षा अभियान चलाकर देश को विकास की गति प्रदान की।

सम्मेलन में हजारीबाग जिलाध्यक्ष विवेकानन्द सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. संजय सिंह, रामगढ़ जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक राजू चतुर्वेदी, हजारीबाग जिला संयोजक कुणाल किशोर दूबे, कार्यक्रम सहसंयोजक संतोष शर्मि, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जिला मंत्री संजीव कुमार बावला, लक्ष्मी देवी, अनिल राय, योगेश दांगी, मो. वारिस खान, अशोक कुमार, मनोज गिरी सहित अन्य उपस्थित रहे ।

By Admin

error: Content is protected !!