रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में तीन महाप्रबंधकों का तबादला किया गया है। इसके संबंध में मुख्यालय से सोमवार को कार्यालय आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार पिपरवार एरिया के महाप्रबंधक संजीव कुमार को आम्रपाली-चंद्रगुप्त एरिया महाप्रबंधक के पद पर पदस्थापित किया गया है। आगामी 31 दिसंबर को वर्तमान महाप्रबंधक अमरेश कुमार की सेवानिवृत्ति पर नये महाप्रबंधक संजीव कुमार पदभार संभालेंगे।
वहीं सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक/एचओडी (क्वालिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) सुजीत कुमार को पिपरवार प्रक्षेत्र का महाप्रबंधक के नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मगध और संघमित्रा प्रक्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर (माइनिंग) को सीसीएल हेडक्वार्टर में महाप्रबंधक/एचओडी (क्वालिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) का पदभार दिया गया है।
