अस्पताल के सेवाकर्मी समाज की रीढ़, सम्मान और राहत देना हमारा दायित्व : चंद्र प्रकाश जैन

हजारीबाग: शीतकालीन राहत अभियान के तहत हजारीबाग यूथ विंग की ओर से सोमवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कार्यरत सफाई कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, वार्ड ब्वॉय और मुर्दाघर में सेवा दे रहे कर्मियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान करीब डेढ़ सौ कर्मियों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल भेंट किए गए। कार्यक्रम संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन के मार्गदर्शन और अध्यक्ष करण जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव रितेश खंडेलवाल ने किया।

अवसर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजकिशोर एवं ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अभिषेक कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल,सचिव रितेश खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी, संस्था के मार्गदर्शक विकाश केशरी, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,सेज़ल सिंह एवं प्रज्ञा कुमारी,युवा समाजसेवी आलोक कुमार,नगर सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने एक-एक कर कर्मियों को कंबल भेंट करते हुए उनके सेवा कार्यों की सराहना की। संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि अस्पताल में सेवा दे रहे सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी और वार्ड बॉय समाज की रीढ़ हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी उनका योगदान सराहनीय है। ऐसे कर्मियों को सम्मान देना संस्था का दायित्व है और यूथ विंग आगे भी जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहेगी।

वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि आप सभी का योगदान अतुलनीय है। आपके सेवा भाव से ही अस्पताल की व्यवस्था सुचारु रहती है। हजारीबाग यूथ विंग कंबल वितरण के माध्यम से यह संदेश देना चाहती है कि आपके हर सुख-दुःख में पूरा समाज आपके साथ खड़ा है। मौके पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजकिशोर एवं ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अभिषेक कुमार ने हजारीबाग यूथ विंग की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को धन्यवाद दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!