एक जनवरी को इंद्रपुरी चौक के पास हुई थी मार-पीट की घटना

हजारीबाग: लोहसिंघना थाना क्षेत्र में हुए सूरज राणा हत्याकांड में पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से मार-पीट की घटना में प्रयुक्त हरवे-हथियार भी बरामद किए गए हैं। घटना बीते एक जनवरी की है। जहां कोलघटी में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में हरवे-हथियार से लैस एक गुट ने सूरज कुमार राणा के साथ निर्मम तरीके से मार-पीट कर हत्या कर दी। वहीं एक अन्य व्यक्ति कुलदीप सोनी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इस संबंध में मृतक की पत्नी काजल कुमारी ने लोहसिंहना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

सूरज राणा हत्याकांड के उद्भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनन्द के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में टीम ने नोयडा (यूपी) से तीन अभियुक्तों राहुल कुमार, रौशन कुमार और दीपक कुमार गिरफ्तार किया और उन्हें ट्रांजिट रिमान्ड पर हजारीबाग लाया गया। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बड़कागांव के पिपराडीह से चार अभियुक्त सोनु कुमार, राहुल उर्फ लोलो, अमन कुमार उर्फ रोहन और मुकेश कुमार गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक नाबालिग किशोरी को कोलघटी से हिरासत में लिया गया।

अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा तलवार और बेसबॉल बैट बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!