रामगढ़:  भुरकुंडा में मकर संक्रांति के अवसर पर नलकारी नदी तट पर आयोजित मकर संक्रांति मेले में 24 घंटे अखंड महा कीर्तन शुक्रवार को संपन्न हो गया। अखंड कीर्तन का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समापन किया गया। इसके उपरांत प्रभु श्री राम की सामूहिक आरती की गई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं शाम में भक्ति गीतों पर आधारित भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकार शुभम पांडेय, ललन प्रसाद और रामेश्वर गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुखिया अजय पासवान सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान समिति अध्यक्ष सह संयोजक पहलाद पांडेय ने बताया कि 24 घंटे का कीर्तन संपन्न हो गया है।  शनिवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमे श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष सह संयोजक पहलाद पांडेय, गुड्डू पांडे, सुनील कुमार, राहुल आनंद, सतीश ठाकुर, अमन चौहान, आकाश पांडेय, संतोष कुमार, अजीत कुमार, गणेश महली, प्रेम रंजन दुबे, विकाश सोनी सहित कई सराहनीय योगदान दे रहे हैं।

By Admin

error: Content is protected !!