विस्थापितों की अधिकार को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का हल्ला बोल 

गिरिडीह: झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने विस्थापितों की समस्याओं और उनके अधिकार को लेकर शुक्रवार को सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।  इस दौरान यूनियन के नेताओं और प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि कोलियरी विस्तार के लिए जिन ग्रामीणों की जमीन ली गई है, उन्हें तत्काल नौकरी दी जाए और उचित मुआवजे का अविलंब भुगतान किया जाए। इसके साथ ही विस्थापित परिवारों के लिए बुनियादी सुविधाओं से युक्त पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की गई।

मौके पर जोनल उपाध्यक्ष दिलीप मंडल ने बताया कि विस्थापितों को जमीन के एवज में नौकरी और मुआवजा को लेकर एक मांग पत्र प्रबंधन को किया गया है। पंद्रह दिनों में अगर विस्थापितों की समस्या को गंभीरता से लेकर समाधान नही किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। 

मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरगौरी साव, सचिव तेजलाल मंडल, विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष देवचरण दास, सीताराम हंसदा, दिलचंद तुरी, सोना राम टुडू, चुटका हंसदा, जुगल बेसरा, गैंगों दास सहित अन्य मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें – सौंदा ‘डी’ में दो ज्वेलर्स दुकान में हुई लाखों की चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस

By Admin

error: Content is protected !!