भुक्तभोगी वाहन मालिक ने रामगढ़ थाने में दर्ज कराई शिकायत 

रामगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठार पंचायत के झरना मोड़ के निकट एक मकान के बाहर से स्कॉर्पियो वाहन चोरी का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी वाहन मालिक भूपेश कुमार मुंडा पिता दिगंबर चंद्र मुंडा ने शनिवार को रामगढ़ थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। भूपेश मूल रूप से गोला प्रखंड के बेतुलकला गांव के रहनेवाले हैं और वर्तमान में कोठार पंचायत के झरना मोड़ के निकट पार्वती महतो के मकान में किराये पर रहते हैं।

थाना में दिए आवेदन में भूपेश ने कहा है कि वे कोठार में रहकर बीएसएनएल रामगढ़ में अपना स्कॉर्पियो (JH 01 FR 9782) चलाते हैं। इधर, शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे आम दिनों की तरह घर के पास स्कॉर्पियो खड़ी कर घर में चले गए। सुबह सोकर उठने पर स्कॉर्पियो को जगह पर नहीं पाया। काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का पता नहीं चल सका है। भुक्तभोगी ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की अपील की। वहीं शनिवार की देर शाम पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

वाहन मालिक भूपेश ने बताया कि मकान के पास स्कॉर्पियो के साथ ही उनकी दो अन्य कारें भी लगी हुई थीं। लेकिन चोरों ने सिर्फ स्कॉर्पियो को ही निशाना बनाया है। 

By Admin

error: Content is protected !!