बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी ने सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी क ओपी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने और अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का निर्देश दिया। एसपी ने साफ तौर पर कहा की किसी भी सूरत में अवैध करोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही एसपी ने जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, विभिन्न थानों में लंबित कांडों का जल्द से जल्द उदभेदन करने, विभिन्न कांडों में फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया। वहीं साईबर क्राइम से जुड़े अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान एसपी ने सभी को सख्त शब्दों में कहा की अगर किसी भी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा कार्य में लापरवाही बारती जाएगी, उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान पिछले माह कई महत्वपूर्ण कांडों के उदभेदन करने में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में एसपी एएसपी सुरजीत कुमार, सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, बगोदर सरिया एसडीपोओ धनंजय राम, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, साईबर डीएसपी आबिद खान, डीएसपी कौशर अली, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, कैलाश महतो समेत सभी थाना प्रभारी, सभी ओपी प्रभारी मौजूद थे।
