ओरमांझी थाना क्षेत्र के हरचंदा का रहनेवाला था मृतक 

रामगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत चुट्टुपालू घाटी में गड़के मोड़ के निकट सड़क हादसे में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हरचंदा, ओरमांझी, जिला रांची निवासी जसीम अंसारी पिता हुसैन अंसारी के रूप में हुई। घटना रविवार की सुबह तकरीबन 10 बजे की बताई जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार जसीम अंसारी अपनी ऑटो ( JH 01 CR 0791) ओरमांझी से रामगढ़ की ओर आ रहा था। इस क्रम में चुट्टुपालू घाटी के गड़के मोड़ के निकट एक अज्ञात वाहन  ऑटो में टक्कर मारते हुए भाग निकला। वाहन से जोरदार टक्कर से ऑटो चालक सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान पीछे से आते ट्रेलर (CG 13 AZ 2845) ने ऑटो चालक को रौंदते हुए आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रेलर चालक भाग निकला। 

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस पर मृतक के शव को सदर अस्पताल रामगढ़ भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

By Admin

error: Content is protected !!