रामगढ़: बरकाकाना क्षेत्र के बंजारी मंदिर के निकट यादव धर्मशाला में रविवार को वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हीरा गोप और संचालन रामेश्वर गोप ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के पुत्र सह राजद नेता रजनीश भारती और विशिष्ट अतिथि नेपाल यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन महासभा के जिला सचिव अवधेश कुमार यादव ने किया। 

कार्यक्रम से शामिल होने से पूर्व मुख्य अतिथि रजनीश भारती ने रामगढ़ के सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह में वक्ताओं ने  एकजुटता और सामाजिक उत्थान पर अपने विचार रखे। साथ ही व्यंजनों का एक साथ आनंद उठाया। वहीं पूर्व सैनिक एच.एन. यादव ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। 

वनभोज सह समारोह को संबोधित करते हुए रजनीश भारती ने कहा कि गोप-यादव समाज बच्चों की शिक्षा पर जोर दे। समाज के युवा परिश्रम कर डॉक्टर, इंजीनियर के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी बनने का लक्ष्य रखें। वर्तमान समय में सामाजिक बुराईयों और अंधविश्वास को दूर करते हुए सामाजिक उत्थान के लिए एक-दूसरे का सहयोग करने की जरूरत है। वहीं नेपाल यादव ने कहा कि समाज के विकास के लिए एकजुटता और एक दूसरे के सहयोग की भावना होनी चाहिए। समाज के किसी भी व्यक्ति को कभी भी किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत हो, वे नि:संकोच संपर्क करें। हर संभव सहयोग का प्रयास किया जाएगा। 

कार्यक्रम में पवन कुमार यादव, तरुण यादव, महेश गोप, अर्जुन यादव, राजकुमार गोप, सतनारायण यादव, अशोक यादव, धनराज प्रसाद, लीलावती यादव, पिंकी राय, गुल्ली, यादव, दीपक गोप, दीपक राय, संजय यादव, चंदन गोप, जयंत, सतीश यादव रोशन यादव, विकास यादव समेत कई अन्य उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!