नेता कमीशनखोरी बंद कर दें तो काफी हद तक खत्म हो जाएगी विस्थापन की समस्या : जयराम
रामगढ़: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्च रामगढ़ इकाई के बैनर तले रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के सिरका अरगडा स्थित श्रमिक फुटबॉल मैदान में रैयत विस्थापित अधिकार महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डूमरी विधायक टाइगर जयराम महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाइगर जयराम महतो ने कहा कि जिस क्षेत्र में कार्यक्रम हो रहा है वह विस्थापितों का क्षेत्र है, विस्थापन का दर्द, विस्थापन का पीड़ा ,अपने खेत खलिहानों को देने के बाद भी नियोजन के लिए पुलिस के लाठियां का सामना करना पड़ता है। आलोक स्टील इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के प्रदूषण के खिलाफ ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए रामगढ़ उपायुक्त महोदय को कार्यवाही हेतु आदेश दिया गया था लेकिन प्रदूषण नहीं रुका और न ही कम हुआ।
कहा कि झारखंड का नेता कमीशन लेना बंद कर दे तो आधे से अधिक विस्थापन की समस्या खत्म हो जाएगी। आज अपने हक की लड़ाई को बगैर किसी बड़े नेता सांसद, मंत्री, विधायक के लड़ना होगा बल्कि एकजुटता के साथ लड़ना होगा। क्योंकि गांधी के देश में गोला ,बारूद, तोप की जरूरत नहीं होती है। अगर आपके अंदर हौसला, हिम्मत,जज्बात और विश्वास हो तो लाठी से भी एक आंदोलनकारी लड़ाई लड़ सकता है।
कार्यक्रम में देवेंद्रनाथ महतो, रवि महतो, संतोष चौधरी, राजेंद्र बेदिया, आनंद कटियार, पानेश्वर महतो, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, बिहारी महतो, बालेश्वर मेहता, सूरज साहू, सूरज सिंह,प्रेम नायक, देवानंद महतो, संजय महतो, भीम महतो, सल्लु खान, मिथलेश दंगी, लक्ष्मण महतो सहित हज़ारों लोग उपस्थित थे।
