चोरी के गहने बेचने आया था राजधनवार,  कार जब्त 

गिरिडीह: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर चोरी के गहनों की बिक्री करनेवाले युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने लगभग एक करोड़ मूल्य के चांदी के गहने बरामद किए हैं। युवक स्वीफ्ट कार पर गहनों को बेचने धनवार आया था। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एक गिरोह राजधनवार में चोरी के गहने और चांदी की सिल्ली को एक गिरोह द्वारा बिक्री करने के प्रयास किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा राजधनवार थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग चलाई गई। चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (WB 04G 5772) की सघन जांच की गई। जांच के क्रम में सीट के नीचे से एक थैले में 6 पीस चांदी का सिल्ली जिसका कुल वजन 32 किलो 457 ग्राम, एक बैग के अंदर से 42 जोड़ा चांदी का पायल, 13 पीस चांदी का चैन, चांदी का 6 पीस ब्रेसलेट, चांदी का पान पत्ता 12 पीस, चांदी का कड़ा 3 जोड़ा, 44 पीस चांदी की बिछिया बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

मौके पर से पुलिस टीम ने कार समेत चांदी के जेवरात और सिल्ली जब्त कर लिया। वहीं कार चालक हजरत अंसारी, पिता दिल मोहम्मद मियां को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कार चालक धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत मनगसो गांव का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि इस संबंध में धनवार थाना कांड संख्या 11/2026 दर्ज कर पकड़े गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

छापेमारी टीम में धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार, घोड़थंबा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, एसआई नवल किशोर शर्मा, एएसआई बिजेंद्र सिंह, अनिल उरांव के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!