रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर सीसीएल कॉलोनी में सोमवार को बाइक सवार दो उचक्के एक महिला के गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। छिनतई दोपहर लगभग 02:30 बजे की बताई जाती है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी महिला उत्तरा देवी पति प्रवीण चौधरी के परिजनों ने बताया कि दोपहर में उत्तरा देवी भुरकुंडा बाजार से पैदल अपने घर लौट रही थी। घर से महज कुछ कदम की दूरी पर काले रंग की पल्सर 220 बाइक पर सवार दो उचक्कों ने उनके गले से सोने का चेन झपट लिया और भाग निकले।

बताया जाता है कि महिला का पीछा करते हुए उचक्के पहले आगे की बढ़े और फिर बाइक वापस मोड़कर उसी रास्ते पर छिनतई करते हुए भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में उचक्के देखें जा रहे हैं। वहीं छिनतई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भुक्तभोगी से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

Photo courtesy – CCTV 

By Admin

error: Content is protected !!