धनबाद: मंडल में इन दिनों बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच अभियान के परिणामस्वरूप 667 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इन यात्रियों से 4 लाख 33 हजार 730 रूपए जुर्माने के रूप में राशि वसूली गई।
वहीं पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई। बताया जाता है कि सभी चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों के साथ ही विभिन्न मेलौर एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी जांच की गई। टिकट जांच के दौरान स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई।
