रामगढ़: आगामी सरस्वती पूजा को लेकर बासल थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार और संचालन थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने की। पुलिस ने बैठक में उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा के आयोजन और प्रतिमा के विसर्जन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने हेतु लोगों से सुझाव भी लिए गए।
इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा करने की अपील करते हुए कहा कि पूजा और विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील और भड़काऊ गाने नहीं बजाएं और शांति-व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पूजा समितियां पंडाल में आम लोगों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखें और शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा का विसर्जन करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस से अविलंब संपर्क करें। पुलिस सुरक्षा और सहयोग के पूरी तरह से तत्पर है।
वहीं थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान और प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शराब पीने और हुड़दंग करने से बचें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें। किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना अविलंब पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन अलग-अलग समय सुनिश्चित करें और वाद-विवाद से बचे। विधि-व्यवस्था भंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुलिस अवर निरीक्षक विपिन बिहारी सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार, सांसद प्रतिनिधि सह जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, सरस्वती देवी, संजय करमाली, लखन मुंडा, रामनरेश महतो, राजेंद्र ठाकुर, लालू महतो, शिवप्रसाद मुंडा, गोविंद मुंडा, लालमोहन, बाबूलाल साहू, प्रकाश कुमार, लालू प्रसाद यादव, प्रेम यादव रंजन कुमार, दिनेश कुमार, बासुदेव महतो, राहुल मुंडा, रणजीत मुंडा, सुनील मुंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
