रामगढ़: पुलिस ने साइबर थाना में दर्ज एक कांड का अनुसंधान करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभियुक्तों में में रजरप्पा थाना के जरियो गांव निवासी अबु तालिब (29 वर्ष) पिता मो. कलाम और रामगढ़ थाना क्षेत्र के नई सराय निवासी मो. सरफराज उर्फ सोनू (27 वर्ष) पिता मो. रियासत शामिल हैं। जिनके पास से पुलिस ने दो बैंक पासबुक और दो मोबाइल जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को मांडू थाना अंतर्गत जमुआ गांव निवासी रूबी खातून (38 वर्ष) पति मो. इसराफिल अंसारी ने साइबर थाना में आवेदन दिया। जिसमें रूबी खातून ने कहा कि उनके और उनकी तीन गोतनी के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता खुलवाकर और उन सभी के नाम पर जियो सिम कार्ड लेकर अबु तालिब, सरफराज और अन्य लोग गिरोह बनाकर साइबर ठगी कर रहे हैं। कहा कि अभियुक्तों ने उनके बैंक खाते को अपने पास रखा है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर साईबर अपराध थाना रामगढ़ में कांड संख्या -03/26, दिनांक 20.01.2026, धारा-66 (C) / 66(D) आईटी एक्ट, 111(2) (b)/111(4)/318(4) /316(2)/351(2) न्याय संहिता के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह थाना प्रभारी साइबर अपराध थाना चंदन कुमार वत्स के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के नामजद दोनों अभियुक्तों को पूछताछ हेतु साईबर अपराध थाना रामगढ़ लाया। जहां साक्ष्य की पाए जाने पर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बताया जाता है कि अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि पीड़ित महिलाओं बैंक खाते से असम और कर्नाटक राज्य में साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें बेटिंग एप्प के जरिए 46 लाख 23 हजार 901रूपये का अवैध लेन-देन किया गया है।
जांच दल में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन कुमार वत्स, पुलिस अवर निरीक्षक दिगंबर पांडेय, रंजीत कुमार यादव, विकास आर्यन, आरक्षी जितेन्द्र कुमार पासवान, मो० तौफिक सदलबल शामिल थे।
