| विधायक रोशन लाल चौधरी की अनुशंसा पर बदहाली दूर करने की कवायद शुरू |
रामगढ़: भुरकुंडा बाजार स्थित सब्जी मंडी और सार्वजनिक शौचालय का बुधवार को सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के इंजीनियरों ने निरीक्षण किया। इस क्रम में सब्जी मंडी के आसपास लंबे अरसे से जमा गंदगी और जलजमाव की स्थिति का अवलोकन किया गया। साथ ही सार्वजनिक शौचालय की अव्यवस्था का भी जायजा लिया।
बताया जाता है कि भुरकुंडा बाजार में वर्षों से जमा गंदगी और बदहाल पड़े सार्वजनिक शौचालय की वजह से भुरकुंडा बाजार के दुकानदार और दूर-दराज से बाजार आनेवाले आम लोगों को भारी असुविधा हो रही है। समस्या को लेकर स्थानीय विधायक रोशन लाल चौधरी ने सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक अजय कुमार से अनुशंसा करते हुए ठोस पहल करने का आग्रह किया था। जिसपर संज्ञान लेते हुए महाप्रबंधक ने इंजीनियरों की टीम को निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। इधर, निरीक्षण के उपरांत जल्द ही योजना धरातल पर उतरने की उम्मीद जताई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष अजय पासवान, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अशोक सोनी, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, ऋषि कुमार, सीसीएल बरका-सयाल एसओसी सिविल अभिरूप, संदीप लकड़ा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – बासल थाना में सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
