पुराने पुलिस लाईन में दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर

गिरिडीह: बोकारो रेंज के आईजी सुनील भास्कर बुधवार को गिरिडीह पहुंचे। उनके आगमन पर बरवाडीह स्थिति पुराने पुलिस लाईन (एसडीपीओ कार्यालय ) में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने आईजी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके उपरांत आईजी सुनील भास्कर ने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। अवसर पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पुलिस-पब्लिक के रिश्ते को मजबूत करने और विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। 

इसके अलावे आईजी सुनील भाष्कर ने महिला उत्पीड़न, जमीन विवाद की शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति में करने और आर्थिक अपराध समेत अन्य अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – गिरिडीह में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कई दुकान और रेस्टोरेंट का किया औचक निरीक्षण 

By Admin

error: Content is protected !!