बोकारो: गोमिया प्रखंड के कुंदा पंचायत में बुधवार को ‘संविधान से समाधान’ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। आशा किरण सेवा संस्थान बोकारो और वी द पीपुल अभियान, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 21 जनवरी तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिस में 21 वॉलंटियर्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को भारतीय संविधान की मूल भावना से परिचित कराना था। प्रशिक्षण के दौरान संविधान के निर्माण का इतिहास, इसके निर्माण की आवश्यकता, लागू होने की प्रक्रिया, उद्देश्य, तथा नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक पवन सिन्हा एवं नागेश यादव ने अत्यंत सरल, प्रभावी एवं संवादात्मक तरीके से प्रशिक्षण दिया, जिसकी प्रतिभागियों ने सराहना की। प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से संविधान को व्यवहारिक जीवन से जोड़ते हुए समझाया गया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव विजय कुमार महतो ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने संवैधानिक मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील किया कि वे प्राप्त ज्ञान को समाज में फैलाकर लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान दें।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजय कुमार महतो, नीलम देवी, गायत्री कुमारी, रेखा देवी, प्रतिमा देवी, इंदु देवी, संजीता कुमारी, प्रिया देवी, संजू देवी, अनु प्रिया, दीपा कुमारी, लीलावती कुमारी, अनिता कुमारी, दीपा कुमारी, नीतू कुमारी, सोनी देवी, बृज मोहन कुमार महतो, दशरथ महतो, मीना कुमारी, रश्मि कुमारी, तरूणा कुमारी, नीलम कुमारी, सपना कुमारी सहित कई प्रतिभागी मौजूद थे।
कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक, जिम्मेदार एवं सक्रिय नागरिक के रूप में समाज में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजकों के अनुसार, इस प्रकार के कार्यक्रम लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

By Admin

error: Content is protected !!