राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026

रामगढ़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय में ‘हिट एंड रन’ मुआवजा  को लेकर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मोटर वाहन निरीक्षक मोनू मृणाल और विपुल उरांव की उपस्थिति में आमजनों को ‘हिट एंड रन’ मुआवजा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।बताया गया कि सड़क दुर्घटना में हिट एंड रन की स्थिति में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50,000 रुपये तथा मृत्यु की स्थिति में पीड़ित परिवार को 2,00,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना का उद्देश्य दुर्घटना पीड़ितों एवं उनके परिजनों को त्वरित राहत प्रदान करना है।

इस दौरान मोटर वाहन निरीक्षकों ने लोगों को आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, एफआईआर, मेडिकल रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट (मृत्यु की स्थिति में), आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी से संबंधित प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। यह भी बताया  कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन जमा कर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित की सहायता करने तथा “Golden hour” के महत्व को समझते हुए घायल व्यक्ति को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की गई।

बताया जाता है कि काउंसलिंग से आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग हिट एंड रन मुआवजा योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

By Admin

error: Content is protected !!